दो सितंबर से जिलास्तरीय वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता आगामी दो से सात सितंबर तक आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:43 PM

लखीसराय. जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता आगामी दो से सात सितंबर तक आयोजित की जायेगी. इसे लेकर जिला खेल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार कुल 15 विधा के खेल होंगे. जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, क्रिकेट, कराटे, बुशू, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, शतरंज, बास्केटबॉल, खो-खो, बॉक्सिंग आदि शामिल हैं. जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि डीएम रजनीकांत द्वारा स्वीकृति प्रदान किये जाने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए शिक्षा विभाग समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. इसका आयोजन गांधी मैदान एवं इसके नजदीक स्थित खेल भवन, कोर्ट कैंपस के पास इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. उद्घाटन समारोह दो सितंबर सुबह के 10 बजे के आसपास गांधी मैदान में ही आयोजित की जायेगी. जिसमें किसी विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे. प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 32 शारीरिक शिक्षकों की सहायता ली जायेगी.

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा मौका

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि छठे वर्ग से 12वीं वर्ग तक के केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालय को छोड़कर जिले भर के स्कूल, कॉलेज के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. खेल विभाग द्वारा मिले निर्देश के अनुसार इस जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में छठी से 12वीं तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों, निजी विद्यालय व महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत बालक-बालिका भाग ले सकते हैं. अंडर 14, 17 व अंडर-19 आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र का गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जायेगी. प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखीसराय का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. वहीं, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के तरफ से भाग लेने का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version