जदयू के जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में विस चुनाव की रणनीति पर चर्चा

जदयू कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक जदयू के जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष रामानंद मंडल के अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:16 PM

लखीसराय. जिला मुख्यालय नगर भवन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जदयू कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक जदयू के जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष रामानंद मंडल के अध्यक्षता में हुई. जबकि कार्यक्रम का संचालन जदयू नेता वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनिवास सिंह कर रहे थे. मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव की समीक्षा, संगठन की मजबूती एवं भविष्य की रणनीति तय करने को लेकर आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समीक्षा के दौरान जिले के कई नेताओं के द्वारा पार्टी विरोधी कार्य करने का भी मामला सामने आया है. जिनके विरुद्ध पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को बाध्य है. इसमें हलसी के तीन नेताओं का तो नाम पद के साथ इन्होंने स्पष्ट कर दिया है. जिनमें जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र के तीन चर्चित नेताओं का नाम शामिल है. जिसे पार्टी विरोधी करार दिया गया है. लोकसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करने के आरोप में जेडीयू ने इन तीन नेताओं समेत कई अन्य पर कार्रवाई को लेकर प्रदेश मुख्यालय को भी सूचित करने की बात कही है. हलसी के तीन नेताओं में जदयू जिला उपाध्यक्ष कपिलदेव महतो, जदयू जिला सचिव प्रशांत कुमार और जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जैनुल हक शामिल हैं. वैसे जिलाध्यक्ष ने इनकी संख्या बढ़ने के स्पष्ट संकेत भी दिये हैं. इन्होंने कहा कि जदयू पार्टी एवं स्थानीय सांसद द्वारा कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान दिया गया है जो आगे भी जारी रहेगा. 15 अगस्त के बाद सांसद का कभी भी कार्यक्रम तय हो सकता है. विगत लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया है. बैठक में उपस्थित प्रमुख साथियों में पूर्व मुखिया रामपुर रामानुज शर्मा, वरिष्ठ नेता बम बम बाबू, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद महेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सुरेश वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कैंदी कामता महतो, राजीव कुमार, अनिल कुमार, प्रदेश स्तरीय नेता अनिल कुमार साहू, सदर प्रखंड जदयू अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, सूर्यगढ़ा के प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार, चानन के देवकीनंदन मंडल, बड़हिया के कृषनंदन सिंह, रामगढ़ चौक प्रखंड के राजकुमार महतो, जदयू नेता अशोक मंडल, डॉ सुनील कुमार सिन्हा, रामदेव मंडल, श्रवण मंडल, प्रवीण कुमार, अनिल सिंह, भारती जी, अजय मंडल गणेश बिन्द, कमल किशोर सिंह,विद्यासागर सिंह, उपेंद्र प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार सिंह, नीलम देवी, हलसी प्रखंड प्रमुख तनुजा सिन्हा, रूबी देवी, गणेश प्रसाद सिंह, रामविलास शर्मा, दीपक कुमार साव, सतीश कुमार गोलू आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version