न्याय व्यवस्था की रीढ़ होते हैं अधिवक्ता: डिप्टी सीएम

भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की प्रमंडल स्तरीय बैठक लखीसराय जिला विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता विजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:33 PM
an image

लखीसराय. जिले के भाजपा प्रधान कार्यालय में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ की प्रमंडल स्तरीय बैठक लखीसराय जिला विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता विजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी प्रसाद, प्रमंडलीय प्रभारी भोला मंडल, प्रभारी विधि प्रकोष्ठ लखीसराय राकेश कुमार सिन्हा, प्रदेश चुनाव प्रबंधन अंजनी कुमार, शेखपुरा जिला विधि प्रकोष्ठ के संयोजक विपिन कुमार, जमुई जिला विधि प्रकोष्ठ के संयोजक विवेक कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उपस्थित थे. मंच संचालन का कार्य विधि प्रकोष्ठ के सदस्य रवि चंद्र अम्बष्ठ ने किया. बैठक का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं सभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने संबोधित करते हुए उपस्थित तमाम अधिवक्ताओं का स्वागत किया. इस दौरान भाजपा की अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करने की अपील भी की .उन्होंने बताया कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की रीढ़ होते हैं, उनके बिना समाज को न्याय मिलना संभव नहीं है. भाजपा पहली पार्टी है, जिसमें विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से अधिवक्ताओं को पार्टी की ओर से सर्वोच्च पद तक प्राप्त है. बैठक में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों द्वारा बारी-बारी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में संस्था ग्रहण करने एवं करवाने का संकल्प दोहराया गया. मौके पर विधि प्रकोष्ठ के सदस्य वासुकीनंदन सिंह, सह संयोजक मुन्ना कुमार, संत कुमार, रामावतार साहू, शंभु शरण प्रसाद, जयशंकर प्रसाद, रोहिणी दास आदि दर्जनों लोगों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version