profilePicture

दिवाली कार्ड की लगायी गयी प्रदर्शनी, एसडीएम ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

शहर के विद्यापीठ चौक के समीप बड़हिया एनएच 80 पर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दिवाली व छठ से संबंधित बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:27 PM
an image

लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक के समीप बड़हिया एनएच 80 पर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दिवाली व छठ से संबंधित बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर सुंदर रंगोली, तोरण द्वार से वर्ग कक्ष एवं विद्यालय को भव्य रूप दिया गया था. मुख्य अतिथि एसडीएम चंदन कुमार, प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार सहित शिक्षिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बच्चों ने दीपावली एवं छठ पूजा के गीतों पर कई प्रकार के सांस्कृतिक मनमोहक नृत्य का प्रस्तुति दी. “राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी ” गीत पर एलकेजी यूकेजी के बच्चे साक्षी, सिद्धि, आरोही, सांवी, कार्तिक, अमृता, लोनका, अनोखी एवं आयुष द्वारा ” प्रस्तुति दी गयी. जबकि दूसरी के छात्र आदित्य राज ने आज के विषय पर हिंदी में भाषण दिया. “मेरी तुम्हारी सबके लिए हैप्पी दिवाली ” गाने पर पहली और दूसरी के बच्चों ने सुंदर डांस किया. अंग्रेजी भाषा में पहली की छात्रा समृद्धि ने भाषण दिया. कार्यक्रम की अगली कड़ी में दूसरी के बच्चों ने “दिवाली आई रे ” गीत पर सुंदर डांस की प्रस्तुति की. इसके बाद छठ पूजा पर आधारित गीत “साम चक ” पर आठवीं और नवमी की छात्राएं स्वस्ति, दीक्षा, शीतल, सौम्या, अर्पिता, नव्या, अन्नु, साक्षी मनीषा द्वारा सुमधुर प्रस्तुति की गयी. इसके साथ ही बड़ी संख्या में अलग-अलग वर्ग के बच्चों ने कई प्रस्तुतियां दी. मुख्य अतिथि एसडीएम चंदन कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में रचना एवं सृजनात्मक का विकास होता है. बच्चे अपने पर्व के मूल महत्व को समझ पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version