20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली की तैयारियां शुरु…सजने लगे बाजार

दीपों का पर्व दीपावली को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. लोग अपने घरों को साफ-सफाई कर रंग रोगन कर रहे हैं.

लखीसराय. दीपों का पर्व दीपावली को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. लोग अपने घरों को साफ-सफाई कर रंग रोगन कर रहे हैं. वहीं दीपों का पर्व दिवाली को लेकर कुम्हार मिट्टी का दीया बनाने में व्यस्त है. एक कुम्हार कम से कम पांच से आठ हजार दिये बनाकर स्टॉक करने में जुटे हैं. इस बार दीपावली में 150 रुपये प्रति सैकड़े दीया बेचने की प्लानिंग कर रहे है. कुम्हार सुनील पंडित ने बताया कि इस बार 150 रुपये प्रति सैकड़ा मिट्टी के दीये का रेट है. मिट्टी का दीया बनाने में पैसों के खर्च के अलावा पूरे दिन दो आदमी को मेहनत भी करनी पड़ती है. लोग सस्ते दर पर दीये खोजते हैं. ग्राहक को अगर 100 रुपये प्रति सैकड़ा भी नहीं देना चाहते हैं, इसमें भी 10-20 रुपये की कटौती कर लेते हैं जबकि मिट्टी जलावन आदि खरीदकर मिट्टी का दीया तैयार करते हैं. इस बार दीपावली में लोग चाइनीज लाइट को नजर अंदाज कर रहे है, लोग देसी दीया, मोमबत्ती आदि का उपयोग करने में जुटे हैं. दीपावली 31 अक्तूबर को मनाया जाना है. वहीं 29 अक्तूबर को धनतेरस मनाया जायेगा. धनतेरस को लेकर भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में समान बाहर से मंगाया जा रहा है. वहीं धनतेरस को लेकर बाइक शोरूम में बाइक की संख्या बढ़ाई गयी है. धनतेरस में बाइक लेने वाले लोगों ने बुकिंग करना शुरू कर दिया है.

छठ को लेकर घाटों व पोखरों की साफ-सफाई शुरू

छठ को लेकर शहर के विभिन्न किऊल नदी के घाट एवं पोखर की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. शहर के नगर परिषद स्थित चंपा घाट, महावीर घाट, श्री हनुमान घाट, कुशवाहा घाट समेत नया बाजार के कई घाटों की साफ-सफाई शुरू हुई है. वही पचना रोड संसार पोखर, रजिस्ट्री ऑफिस पोखर, परिया पोखर, अष्टघटी पोखर की साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है. नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि किऊल नदी के घाट के अलावा पोखरों की साफ-सफाई कार्य किया जा रहा है. छठ तक सभी पोखर एवं घाट की साफ-सफाई पूरी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें