दीया जला दिया एकजुटता का संदेश
सूर्यगढ़ा : कोरोना वायरस के संक्रमण से पुरी दुनिया जुझ रही है. इसके खिलाफ जंग को लेकर एकता प्रदर्शित करने के लिये रविवार की रात पूरे देश के साथ सूर्यगढ़ा के लोगों ने भी पीएम मोदी के आह्वान पर एक साथ दीया, मोमबत्ती एवं मोबाइल लाइट जलायी. रविवार को घड़ी की सूई के रात के […]
सूर्यगढ़ा : कोरोना वायरस के संक्रमण से पुरी दुनिया जुझ रही है. इसके खिलाफ जंग को लेकर एकता प्रदर्शित करने के लिये रविवार की रात पूरे देश के साथ सूर्यगढ़ा के लोगों ने भी पीएम मोदी के आह्वान पर एक साथ दीया, मोमबत्ती एवं मोबाइल लाइट जलायी. रविवार को घड़ी की सूई के रात के 9 बजाते ही लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बालकनी आदि दीया, मोमबत्ती एवं मोबाइल लाइट, टार्च आदि जलाया. लोगों ने इसके लिये पहले से तैयारी कर रखी थी. लोगों के बीच उत्साह देखते ही बन रहा था, मानो ऐसा लग रहा था कि लोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतकर विजयी की खुशी मना रहे हो. लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद आदि नारे लगा रहे थे. इसके साथ कई घरों से घंटी, शंख भी बजते रहे. महिलाएं घर के मुख्य द्वार पर कैंडल लेकर खड़ी दिखाई पड़ी.
लोगों ने की आतिशबाजी जनकल्याण एवं शुभ मंगल के लिये रविवार की रात 9 बजते ही घरों में लाइट बंद कर दीया जल उठा. लोगों ने कोरोना महामारी को मुक्त होने के लिये दीप जलाकर मंत्र भी पढ़ें. चारों ओर दीपावली जैसा माहौल था. लोग पटाखे भी जला रहे थे तो कोई आकाशदीप जलाने में मशगुल दिखा. ऐसा लग रहा था जैसे की दीवाली आ गयी हो. लॉक डाउन में घरों में बंद लोगों ने कोरोना महामारी को दूर भगाने के लिये अंधकार में प्रकाश जलाया. ——-बैंकों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालनफोटो संख्या 13चित्र परिचय- यूकों बैंक सलेमपुर के आगे पुलिस कर्मी की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती महिलाएं सूर्यगढ़ा.
सूर्यगढ़ा में सूर्यपुरा पंचायत केब काजी टोला चकमसकन की एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी लोग नहीं संभल रहे. यह तो एक सुखद संयोग है कि चर्चा होने पर महिला ने खुद को अपने घर में ही क्वारेंटिन कर लिया और संक्रमण नहीं फैला अन्यथा स्थिति काफी विपरित हो सकता था. इधर कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिये देश भर में लॉक डाउन है, लेकिन बैंकों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा. बैंक के बाहर पुलिस कर्मी की उपस्थिति के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो रहा. ताजा मामला सोमवार को यूकों बैंक सलेमपुर का सामने आया. जहां पुलिस कर्मी की मौजूदगी के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. ऐसा ही नजारा यूकों बैंक सूर्यगढा शाखा के बाहर भी देखने को मिल रहा है.
ग्रामीणों ने चंदे से कराया दवा का छिड़काव, पंचायत प्रतिनिधियों पर अर्कमन्यता का आरोपसूर्यगढ़ा. कोरोना वायरस के खौफ के बीच प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के कई गांव में ग्रामीणों द्वारा चंदा कर दवा का छिड़काव किया जा रहा है. हल्दी निवासी मो शमसुद्दीन, मो इश्तयाक, मो बबलू, खुर्शीद आलम, मिराजउद्दीन आदि ने पंचायत प्रतिनिधि पर अर्कमन्यता का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में केवल ब्लीचिंग पाउडर घोलकर छिड़काव कर खानापूर्ति कर दिया गया है. लोगों में कोरोना संक्रमण का खौफ है, जिसकी वजह से हल्दी के अलावा जामुनटोला, शाहनगर, चमरूचक आदि जगहों पर ग्रामीण आपस में चंदा कर दवा का छिड़काव करा रहे है.