दुर्गा पूजा में डीजे पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंधित

स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:46 PM

रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में स्पष्ट रूप से थानाध्यक्ष के द्वारा निर्देशित किया गया इस बार के दुर्गा पूजा में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. अगर कहीं से भी डीजे बजाने की सूचना प्राप्त हुई तो डीजे को जब्त करते हुए डीजे संचालक के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. डीजे ध्वनि प्रदूषण का मुख्य पर्याय बन रहा है. डीजे बजाने के बाद समाज में तनावपूर्ण वातावरण की संभावना प्रबल हो जाती है. डीजे पर अश्लील गाने बजाये जाते हैं, जिसको लेकर इस बार के दुर्गा पूजा में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने बताया कि रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक सभी से लिखित में लिया गया है कि वह दुर्गा पूजा में अपना डीजे भाड़े पर नहीं लगायेंगे. इसके बावजूद अगर वह अपना डीजे भाड़े पर लगाते हैं तो डीजे को जब्त करते हुए कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version