19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने बच्चों को पिलायी दो बूंद पोलियो की खुराक

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत डीएम मिथलेश मिश्र ने सदर अस्पताल में बच्चों को ड्रॉप पिलाकर की.

लखीसराय. जिले में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो ग्रसित होने से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत डीएम मिथलेश मिश्र ने सदर अस्पताल में बच्चों को ड्रॉप पिलाकर की. अभियान 21 नवंबर तक संचालित की जायेगी. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घरों में पहुंचकर बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की ड्रॉप पिलायेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड में टीम बनायी गयी है. दवा पिलाने के बाद हर दिन शाम में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर होने वाली उपलब्धि का मूल्यांकन किया जायेगा. पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए सभी चिह्नित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है.

सभी प्रखंड के एक लाख 75 हजार बच्चों को पिलायी जायेगी दवा

सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में शून्य से पांच वर्ष के एक लाख 75 हजार बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. दवा पिलाने के लिए 422 हाउस टू हाउस टीम बनायी गयी है. टीम द्वारा बच्चों को दवा पिलाते हुए बच्चों के अंगुली में चिन्ह और लाभार्थियों के घरों में जानकारी चिन्हित की जायेगी. चौक-चौराहे में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए जिले में 85 ट्रांजिट टीम तैनात रहेंगी. वैसे क्षेत्र जहां लोगों की उपलब्धि कम रहती है, वहां बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए वन मैन टीम लगायी जायेगी. इसके लिए पूरे जिले में 12 वन मैन टीम लगायी गयी है.

वायरस बीमारी है पोलियो

पोलियो एक वायरस जनित रोग है. बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो होने की संभावना ज्यादा है. यह बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए. पोलियो ड्रॉप के साथ बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण भी करवाना चाहिए, जो 12 जानलेवा बीमारियों से बचाये रखता है. इस दौरान डीआइओ डॉ अशोक कुमार भारती, डीएस डॉ राकेश कुमार, प्रबंधक नंदकिशोर भारत, दंत चिकित्सक राजकुमार उपाध्याय, सुपरवाइजर रवि कुमार, पवन कुमार के साथ यूनिसेफ एवं डब्लूएचओ के प्रतिनिधि सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें