पेंडिंग कार्यों का जल्द से जल्द निबटारा करें: डीएम
डीएम मिथिलेश मिश्रा एवं एडीएम सुधांशु शेखर के नेतृत्व में राजस्व को लेकर मंत्रणा कक्षा में एक बैठक की गयी.
राजस्व को लेकर डीएम व एडीएम ने की समीक्षा बैठक
लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्रा एवं एडीएम सुधांशु शेखर के नेतृत्व में राजस्व को लेकर मंत्रणा कक्षा में एक बैठक की गयी. बैठक में सभी अंचलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये गये एवं सभी सीओ से उनके कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि किसी भी उपभोक्ताओं का कार्य नहीं रूकना चाहिये. उन्होंने कहा कि कुछ लोग डीएम, एडीएम तक नहीं पहुंच पाते हैं. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अंचल में दाखिल खारिज, परिमार्जन का कार्य के अलावा राजस्व संबंधित अन्य कार्य पेंडिंग पड़े हैं. जिसे जल्द से जल्द निबटारा कर एडीएम कार्यालय को रिपोर्ट सौंपे. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय के पेंडिंग कार्य उनके संज्ञान में है. अगर पेंडिंग कार्ड को अविलंब निबटारा कर रिपोर्ट नहीं की गयी तो ऐसे अंचलाधिकारी एवं अंचल राजस्व पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में यह भी कहा गया कि सबसे अधिक राजस्व प्राप्ति को लेकर भी मामले आ रहे हैं. ऐसे अंचलाधिकारी के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सीओ राजस्व पदाधिकारी समेत राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है