मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर नहीं खुलेगी कोई दुकान
जिला प्रशासन और सहकारिता विभाग ने जिले के दो प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है.
लखीसराय. जिला प्रशासन और सहकारिता विभाग ने जिले के दो प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को चुनाव को लेकर गठित जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ चुनाव के दिन निर्धारित दायित्वों का निर्वहन को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष सभागार में बैठक आयोजित कर विभिन्न दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में एसपी अजय कुमार, डीडीसी सह नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन एवं जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीसीओ द्वारा बताया गया कि जिले में दो चरणों में पैक्स चुनाव होना है. प्रथम चरण 26 एवं द्वितीय चरण का चुनाव 29 नवंबर को होना है. उन्होंने कहा कि पैक्स निर्वाचन में एक अध्यक्ष एवं 11 प्रबंधकारिणी का चुनाव होगा. अध्यक्ष का पद अनारक्षित है तथा प्रबंधकारिणी में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है. डीसीओ के अनुसार पैक्स निर्वाचन में अमिट स्याही का प्रयोग नहीं होता है.अध्यक्ष पद एवं प्रबंधकारिणी के लिए पैक्स चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. डीएम द्वारा जोनल दंडाधिकारी को मतदान की पूर्व संध्या तक अपने क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंचकर प्रभार संभाल लेने का निर्देश दिया गया. जबकि मतदान के दिन लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे. किसी भी तरह की शिकायत की जानकारी ससमय जिला नियंत्रण कक्ष एवं एसडीओ को देंगे. मतदान तिथि को मतदान केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी की परिधि में कोई दुकान प्रतिष्ठान आदि मतदान अवधि के दौरान खुल नहीं रखा जायेगा. मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं को वोट देने के लिए बैलेंट पेपर दिये जायेंगे. एक मतदाता अध्यक्ष पद के एक तथा प्रबंधकारिणी के लिए कोटि वार निर्धारित संख्या के अनुसार वोट देंगे. सभी निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ को प्रत्येक बूथ पर मतदान पूर्व आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने तथा मतगणना की तैयारी मतगणना पूर्व कर लेने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है