किऊल नदी पर बनने वाले पुल को डीएम व एसपी ने किया स्थल का निरीक्षण
किऊल नदी पर बनने वाले पुल को डीएम व एसपी ने किया स्थल का निरीक्षण
लखीसराय. किऊल नदी पर लखीसराय व किऊल नदी के बीच रेलवे पुल के समानांतर बनने वाले पुल को लेकर आगामी छह फरवरी को सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं. जिसको लेकर सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ रेलवे पुल के समीप स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जेसीबी से स्थल को समतल किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि पुल का शिलान्यास संग्रहालय से ही सीएम द्वारा किये जाने की संभावना है. इसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा किऊल नदी का निरीक्षण किया जा सकता है. मौके पर डीएम व एसपी सहित एसडीओ चंदन कुमार एसडीपीओ शिवम कुमार द्वारा काफी बारीकी से रेलवे पुल के समीप सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किया गया है. संभावित निरीक्षण को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि कोण से सभी एंगल पर विचार-विमर्श भी किया गया एवं पुलिस बल दंडाधिकारी की तैनाती को लेकर भी आपस में चर्चा की गयी. पुल के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री संग्रहालय से सीधे किऊल नदी की ओर मूव कर सकते हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा जोर जोर से तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है