20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल छाजन समिति की बैठक में डीएम हुए शामिल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में कृषि (भूमि संरक्षण) अंतर्गत प्रधानमंत्री सिंचाई योजना-जल छाजन विकास टू की क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गयी.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में कृषि (भूमि संरक्षण) अंतर्गत प्रधानमंत्री सिंचाई योजना-जल छाजन विकास टू की क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के अलावे, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, राजीव रंजन सहायक निदेशक उद्यान लखीसराय, गुंजन कुमार उप निदेशक कृषि अभिकरण भूमि संरक्षण आदि मौजूद थे. इस बैठक में अरमा, सलेमपुर, अवगिल-रामपुर, टोड़लपुर, खावा-राजपुर, ताजपुर, किरणपुर, घोसैठ, कसबा एवं कवादपुर पंचायत से जलछाजन समिति के अध्यक्ष पंचायत के मुखिया के अलावे जलछाजन समिति के सदस्य, लाभुक, किसान अथवा जीविका समूह के लोग शामिल हुए. डीएम सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. मौके पर उप निदेशक कृषि अभिकरण भूमि संरक्षण गुंजन कुमार ने कहा कि इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु कुल 6255.61 हेक्टेयर क्षेत्र एवं 13 करोड़ 76 लाख 23 हजार राशि की स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त है. वर्तमान में परियोजना के संचालन हेतु प्राप्त आवंटन 6 करोड़ 46 लाख 6 हजार राशि है. परियोजना की डीपीआर जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला जलछाजन समिति के स्तर से दिनांक 13 दिसंबर 2022 को पारित है. योजना के अंतर्गत कराये गये एवं कराये जाने वाले कार्यों का समय-समय पर समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मुखिया सह अध्यक्ष जलछाजन समिति सहित अन्य के साथ किया गया है. बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी से इस योजना में रुचि लेकर सहयोग करने का अनुरोध किया गया. जिलाधिकारी द्वारा कृषकों के हित में सदैव तत्पर रहने एवं योजनाओं को सही समय प्रक्रिया निमित्त करने हेतु विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम द्वारा दो व्यक्ति को प्रमाण पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें