लखीसराय. शहर के वार्ड नंबर 31 में टीलानुमा खेत में पूर्व में भी बुद्ध की प्रतिमा की प्राप्ति हुई थी, जो अभी भी पटना के संग्रहालय में रखे होने की बात कही जा रही है. जनप्रतिनिधियों से मिली जानकारी के बाद जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा रविवार को स्थलीय मुआयना कर मिट्टी एवं अन्य अपशिष्ट को पुरातत्व विभाग को भिजवाये जाने की बात कही है. साथ ही साथ डीएम ने कहा कि इस जगह की खुदाई का कार्य प्रारंभ करवाने को लेकर विभागीय पहल शुरू कर दिया जायेगा. अगर यहां से ऐतिहासिक या बौद्ध धर्म से जुड़े अपशिष्ट प्राप्त होते हैं तो इस जगह का ही नहीं इस क्षेत्र का चौमुखी विकास संभव है. पूर्व छात्र नेता वार्ड पार्षद सुनील कुमार, माकपा नेता मोती साह द्वारा इस मामले को लेकर पहल किया जा रहा है. इसके लिए सर्वप्रथम 10 जनवरी को दम से भेंट कर इन लोगों ने आवेदन दिया था. जिसके अनुसार यहां से लगभग आधा दर्जन मूर्ति पूर्व से भी प्राप्त हो चुका है. जिसे जोड़ा मंदिर में रखा गया है. इन लोगों के अनुसार इस जगह से पूर्व में कई खंडित मूर्ति अपशिष्ट भी मिले हैं. जबकि इसी जमीन पर से कभी गौतम बुद्ध का मठ होने की बात प्रचलित है. क्योंकि यहां से पांच फीट का गौतम बुद्ध की मूर्ति कभी बरामद हो चुका है. जिसे पटना संग्रहालय में रखे जाने की बात कही जाती है. इन सारी बातों को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. बौद्ध अवशिष्ट से जुड़े लाली पहाड़ी के तराई में स्थित इस जगह के साथ-साथ जोड़ा मंदिर में रखें कई ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के मूर्तियों को लेकर यह जगह जयनगर के रूप में चर्चित होता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है