सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय डीएम ने आगामी कार्य योजना पर की चर्चा
सूर्यगढ़ा डीएम मिथिलेश मिश्रा रविवार की देर शाम नगर परिषद सूर्यगढ़ा कार्यालय पहुंचे. जहां हुए नगर परिषद की मुख्य पार्षद रूपम देवी, उपसभापति बालेश्वर सिंह सहित अन्य वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर आगामी कार्य योजना को लेकर विचार-विमर्श किया. डीएम के साथ एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम चंदन कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, सूर्यगढ़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार आदि मौजूद थे. डीएम ने सूर्यगढ़ा बाजार में अतिक्रमण की समस्या की निदान के लिए लोगों के मुख्य सड़क से छह फीट हटकर दुकान लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी भी हालत में दुकान नहीं लगायें. डीटीओ ने लखीसराय में लागू किये गये नये परिवहन नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्था जल्द ही सूर्यगढ़ा में भी लागू की जायेगी. दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशों की जानकारी दी गयी. कहा गया कि पूजा पंडाल में पूजा समिति के लोग वालंटियर को एक तरह की शर्ट या टोपी उपलब्ध करायें, ताकि आसानी से उनकी पहचान हो सके. वालंटियर को विसिल उपलब्ध करायें, ताकि मेला नियंत्रण में परेशानी न हो. जिलाधिकारी ने सूर्यगढ़ा बाजार में अतिक्रमण की स्थिति जहां प्रतिमा का विसर्जन होता है उस नदी घाट की स्थिति का भी जायजा लिया. इसके पहले सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय पहुंचने पर डीएम का भव्य स्वागत किया गया. डीएम ने एक-एक कर वार्ड पार्षदों का परिचय प्राप्त किया तथा उनसे नगर परिषद की समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है