ताइक्वांडो खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएम ने किया प्रोत्साहित
विगत 27 से 29 दिसंबर तक पटना में आयोजित पांचवीं रामदेव महतो मेमोरियल राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखीसराय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
पांचवीं रामदेव महतो मेमोरियल राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखीसराय को मिला तीसरा स्थान
लखीसराय. विगत 27 से 29 दिसंबर तक पटना में आयोजित पांचवीं रामदेव महतो मेमोरियल राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखीसराय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. जिससे खेल जगत के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जिला समाहरणालय परिसर में डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा अपने कार्यालय के समक्ष ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ियों के घर वापसी पर बेहतर प्रदर्शन को लेकर स्वागत करते हुए प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया. डीएम ने सभी खिलाड़ियों को और अधिक बेहतर प्रदर्शन को लेकर शुभकामना व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. जिससे खिलाड़ियों का जोश खरोश में वृद्धि होने के साथ-साथ उनके अभिभावक भी प्रसन्नचित दिख रहे थे. लखीसराय ताइक्वांडो खेल संघ के सचिव बादल गुप्ता के अनुसार पटना में संपन्न राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे लखीसराय को कुल 18 स्वर्ण, 8 रजत, 5 कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता मिली है. इन दिनों ताइक्वांडो बालिका कोच के रूप में अमीषा पटेल और बालक वर्ग में अभिनव कुमार को नियुक्त किया गया है. जिनका प्रदर्शन काफी बेहतर दिख रहा है. दोनों अपने राज्य के लिए कई बार स्वर्ण पदक ला चुके है. बालिका वर्ग में अमीषा पटेल, अरुणा कुमारी, स्मिता कुमारी, विनीता भारती, खुशी राज, आंचल कुमारी, सोनम भारती, मानवी कुमारी, अनामिका कुमारी, आभ्या सिंह, कोमल कुमारी और बालक वर्ग में अभिनव कुमार, रौनक राजा, अधर्व कुमार, कुणाल कुमार, अनुराज कुमार ये सभी खिलाड़ियों ने अपने जिले के लिये स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जबकि आरोही कुमारी, तुलसी कुमारी, आभ्या सिंह ने बालिका वर्ग में और बालक वर्ग में सौरव कुमार, मनु कुमार, अंश कुमार, कार्तिक कुमार, आर्यन राज इन खिलाड़ियों को रजत पदक प्राप्त हुए. वहीं वर्षा कुमारी, ओम कुमार, आनंद राज, अद्विक पांडे, सागर कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुए. इधर, उत्कर्ष कुमार और राजवीर कुमार को प्रतिभागी के रूप में हार का सामना करना तो पड़ा, परंतु इनका खेल प्रदर्शन भी प्रशंसनीय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है