डीएम ने उपसभापति का समाप्त कराया आमरण अनशन
डीएम मिथिलेश मिश्र ने सोमवार को उपसभापति शिव शंकर राम का आमरण अनशन को समाप्त कराया.
लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने सोमवार को उपसभापति शिव शंकर राम का आमरण अनशन को समाप्त कराया. नगर परिषद कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर नगर उपसभापति आमरण अनशन पर बैठे थे. नगर उपसभापति की मांग थी कि साफ-सफाई के टेंडर, मिथिला पेंटिंग व कर वसूली आदि की जांच होनी चाहिए. पिछले चार दिनों से उपसभापति लगातार आमरण अनशन पर बैठे थे. चौथे दिन सोमवार की सुबह वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार पहुंचकर उपसभापति का हाल-चाल लिया. वहीं सोमवार की शाम को डीएम ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर उन्हें 10 दिनों के अंदर कार्रवाई करने की आश्वासन को देते हुए आमरण अनशन समाप्त करवाया है. डीएम ने कहा है कि 10 दिनों के बाद जांच का असर दिखाई देने लगेगा. इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरुण ठाकुर एवं आरटीआइ कार्यकर्ता संजय प्रजापति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है