सहकारिता जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना
किसानों के बीच योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने समाहरणालय से रवाना किया.
लखीसराय. जिले के सभी पैक्सों में सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के बीच योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने समाहरणालय से रवाना किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी पंचायतों में यह जागरूकता रथ पहुंचकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी. पैक्स से कैसे जुड़ें, उसकी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेगा. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार, सहकारिता विभाग के प्रधान लिपिक संतोष कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर कुमार चंद्रशेखर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है