समय पर योजना करें पूरा, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई: डीएम

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं को पूरा करने के लिए डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:25 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं को पूरा करने के लिए डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं में जिन एजेंसियों के पास लंबित कार्य है उसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करें. बैठक में कहा गया कि सबसे अधिक स्थानीय एजेंसी के पास लंबित योजना है. जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है. समय से योजनाओं को पूरा करने के लिए ध्यान देने की जरूरत है. समय से योजनाओं को पूरा करने में अगर लापरवाही बरती गयी तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह कार्य योजना एजेंसी के प्रतिनिधि समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version