मुख्य सड़क से छह फीट हटकर दुकान लगाने का निर्देश
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई.
सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक
वाहन चेकिंग के साथ ब्लैक स्पॉट पर भी की चर्चा
लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें जाम की समस्या, सड़क दुर्घटना, हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण की जांच, ब्लैक स्पॉट (खतरनाक स्थल), बस स्टॉप योजना एवं हिट एंड रन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में जाम की समस्या के निराकरण के लिए शहर के मुख्य सड़क से छह फीट की दूरी छोड़कर ठेला या सब्जी का दुकान लगाने तथा दुकानदार द्वारा दुकान से बाहर दुकान का सामान नहीं रखने की बात कही गयी. साथ ही फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने से संबंधित विषय पर चर्चा की गयी. वहीं विद्यापीठ चौक एवं जमुई मोड़ से शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध लागू करने, बैरिकेडिंग के साथ साथ सीसीटीवी के द्वारा मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीओ चंदन कुमार, डीएसपी मुख्यालय विश्वजीत कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, डीइओ यदुवंश राम, सिविल सर्जन डॉ वीपी सिन्हा सहित संबंधित थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है