विभिन्न कोषांग की समीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक

विभिन्न कोषांग की समीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:46 PM
an image

लखीसराय. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया. अधिकारियों को लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहे कार्य से ससमय संपन्न करने के लिए दिशा निर्देश दिया. बैठक में कहा गया कि सभी मतदान केंद्रों पर हो रहे कार्य को हर हाल में 25 अप्रैल तक पूरा कर लें. बैठक में मतदान केंद्र पर अस्थायी एवं स्थायी शौचालय, पेयजल, रैंप आदि की व्यवस्था को 25 अप्रैल तक दुरुस्त कर ले. इसके साथ ही कार्य को तैयार कर कार्यालय को प्रतिवेदन सौंपे. उन्होंने कहा कि अस्थायी शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था को भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाय. बैठक में कहा गया कि प्रखंड स्तर पर भी वाहन कोषांग तैयार कर सभी वाहन मालिक को नोटिस किया जाय. इसके अलावा अन्य कोषांग को लेकर भी समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी कोषांग के पदाधिकारियों को कहा कि सात मई तक हर हाल में सभी कार्य को पूरा कर लें. बैठक में कहा गया कि सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आपसी सामंजस्य बनाकर सभी कार्य को ससमय पूरा कर लें. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, जिला उप निर्वाचित पदाधिकारी रामबाबू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version