सड़क से छह फीट की दूरी पर दुकान लगाने को ले करें जागरूक: डीएम

डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिले के पदाधिकारियों सहित शहर के विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:31 PM

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिले के पदाधिकारियों सहित शहर के विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से शहर में लगने वाली जाम की समस्या को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वप्रथम जिले के शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या के कारणों की चर्चा की गयी. जाम की समस्या के प्रमुख कारण सकरी सड़कें, सड़कों एवं फुटपाथ का अतिक्रमण, नवनिर्मित बस अड्डा का इस्तेमाल न होना, डेडीकेटेड पार्किंग स्थल तथा वेंडिंग जोन का ना होना है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डीएम ने कई सुझाव दिये. जिसमें लखीसराय स्टेशन के पास रेलवे पार्किंग का नियमानुसार उपयोग करने के लिए अध्ययन करना. मुख्य बाजार में पार्किंग स्थल की संभावना वाले जगह की तलाश कर उसका उपयोग करना उदाहरण के लिए बाजार समिति, लोहार पट्टी/मछली बाजार आदि. बस स्टैंड को उपयोग में लाने के लिए रूट डिमार्केशन करना. मुख्य सड़क के दोनों तरफ छह फीट का पेवर ब्लॉक फुटपाथ का विकास करना. कार्यपालक पदाधिकारी लखीसराय को निर्देश दिया गया है कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के इस्तेमाल से फुटपाथी दुकानदारों को मुख्य सड़क से छह फीट की दूरी पर ही दुकान लगाने तथा स्थायी दुकानदारों को अपने दुकान से बाहर सामान नहीं रखने के लिए जागरूक करें. यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह शीघ्र ही ड्रेस कोड का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें. बड़हिया नगर परिषद के कृष्णा चौक के पास से जाम हटाने के लिए भी निर्देश दिया गया है. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, एसडीओ चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी लखीसराय एवं बड़हिया तथा संबंधित थाना के थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version