डीएम ने स्काउट-गाइड वालंटियर को किया सम्मानित

लखीसराय के सभी स्काउट-गाइड वालंटियर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के हाथों सम्मानित किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:46 PM
an image

लखीसराय. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेयी व महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी की जयंती समारोह में लखीसराय के सभी स्काउट-गाइड वालंटियर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के हाथों सम्मानित किये गये. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले लखीसराय में पहली बार आयोजित जिला प्रशासन और स्थानीय स्काउट-गाइड वालंटियर के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न पांच दिवसीय राज्यस्तरीय नेचर स्टडी सह ट्रैकिंग कैंप को लेकर कार्यक्रम में लगे वालंटियर को बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती को लेकर संग्रहालय आयोजित समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. जिसमें स्काउट-गाइड पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, स्काउट मास्टर पंकज कुमार, बलराम कुमार, शंभू कुमार, सूरज कुमार, आदित्य कुमार पांडेय, गाइड कैप्टन अमृता सिंह, सुभाषा कुमारी, काजल पांडेय, काजल कुमारी, दिव्या पांडेय सहित अन्य वालंटियर सम्मानित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version