Loading election data...

ईवीएम वेयरहाउस का राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने किया निरीक्षण

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारी द्वारा ईवीएम, वीवीपैट मशीन के वेयरहाउस का नियमित वाह्य निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:15 PM
an image

लखीसराय. ईवीएम, वीवीपैट मशीन एवं वेयरहाउस की विश्वनियता कायम रखने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारी द्वारा ईवीएम, वीवीपैट मशीन के वेयरहाउस का नियमित वाह्य निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में नवंबर माह में निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के साथ राजनीतिक दलों के अध्यक्ष द्वारा जिला समाहरणालय परिसर में स्थित वेयरहाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस मासिक वाहय निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था रहती है. निरीक्षण के उपरांत सभी लोगों ने संतोष व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर बनाया. मुख्य रूप से बाहरी ढांचा को कोई नुकसान न पहुंचे, बारिश को लेकर सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया जाता है. इस निरीक्षण के दौरान, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू प्रसाद, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, कांग्रेसी नेता राजकिशोर यादव, राजद नेता सुनील यादव, निर्वाचन के प्रधान लिपिक पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version