रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण
रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय का पहली बार लखीसराय जिलाधिकारी रजनीकांत ने निरीक्षण किया. निरीक्षण मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने पूरे प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड मुख्यालय में साफ सफाई एवं जर्जर भवन की मरम्मती करने का निर्देश दिया एवं बरसात के समय में प्रखंड मुख्यालय कैंपस में पानी जमा हो जाता है. उसके निकास की व्यवस्था करने की बात कही. साथ ही डीएम ने प्रखंड मुख्यालय कैंपस किनारे पौधारोपण के तहत फूल आदि का पौधा लगाने एवं प्रखंड स्तरीय बैठक करने के लिए एक सभा कक्ष के निर्माण करने का भी निर्देश दिया. साथ ही साथ लोकसभा चुनाव में चुनाव संबंधी सभी प्रकार के कार्य का रिपोर्ट ससमय जिला मुख्यालय भेजना का निर्देश दिया गया.