लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने गुरुवार को बाजार समिति प्रांगण के साथ-साथ बाइपास रोड किनारे स्थित बस स्टैंड का मुआयना किया. इस डीटीओ मुकुल पंकज मणि ने बताया कि जाम की समस्या को लेकर डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया है. वीरान पड़े बाजार समिति के परिसर के उपयोग को लेकर भी विचार किया जायेगा. डीटीओ के अनुसार, डीएम उपलब्ध संसाधनों का लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. यह कार्यक्रम भी उसी की एक कड़ी है. बाजार समिति से लेकर बस स्टैंड तक बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को भी दंडित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है