हलसी. बुधवार को डीएम मिथिलेश कुमार प्रखंड मुख्यालय पहुंच विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम के साथ एडीएम सुधांशु शेखर व डीडीसी कुंदन कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान शेखपुरा-जमुई एनएच 330ए के चौड़ीकारण को लेकर स्थलीय जांच की. जहां ग्रामीणों ने बताया गया कि उनकी जमीन जो सड़क में जा रही है, जिसको लेकर सरकार द्वारा उन्हें दो फसला का मुआवजा दिया जा रहा है लेकिन सेल डीड करने वक्त उनकी ही जमीन का रेट विकासशील लगता है लेकिन सरकार द्वारा जमीन को भू-अर्जन में अधिकारी द्वारा एक फसला का मुआवजा दिया जा रहा है. जिस पर डीएम ने जांच करते उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिये. इसके अलावा वहीं प्रखंड में चल रहे विभिन्न कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया.
छठ घाट का डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम द्वारा विभिन्न छठ घाट का भी निरीक्षण किया गया. वहीं सिरखिंडी स्थित सोम नदी छठ घाट का भी निरीक्षण किया गया. छठ पूजा समिति को डीएम निर्देश देते हुए कहा कि गहरे स्थान पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था, छठ घाट पर ड्रेसिंग रूम मोटे कपड़े की बना होना चाहिए एवं पर्याप्त मात्रा में लाइटों की व्यवस्था होनी चाहिए. उसके बाद डीएम द्वारा सिरखिंडी में पावर ग्रिड बनने को लेकर जमीन का निरीक्षण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है