22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी गांव पहुंच समस्याओं से रूबरू हुए डीएम, निजात का दिया आश्वासन

डीएम मिथिलेश मिश्र शनिवार को कजरा क्षेत्र के पहाड़ों के तलहटी में बसे गांव कानीमोह, राजघाट कोल के अलावा श्रीकिशुन कोड़ासी गांव का निरीक्षण किया.

कजरा. डीएम मिथिलेश मिश्र शनिवार को कजरा क्षेत्र के पहाड़ों के तलहटी में बसे गांव कानीमोह, राजघाट कोल के अलावा श्रीकिशुन कोड़ासी गांव का निरीक्षण किया. कानीमोह में ग्रामीणों से मिल उनका हालचाल जाना, साथ ही यहां गांव में रह रहे लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए व इससे जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की. वहीं निरीक्षण के दौरान कानीमोह से हनुमान थान जाने वाली सड़क का मुआयना किया.

डीएम ने बच्चों को पढ़ाये पाठ

डीएम ने निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कानीमोह का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों को कुछ ज्ञान का पाठ भी पठाया. वहीं दीवार पर लगे तस्वीर को दिखा कर बच्चों से उनके बारे में पूछने पर कुछ बच्चों द्वारा ही जवाब मिलने पर प्रोत्साहित करते हुए उनके बारे विस्तार से उन्हें बताया.

डीएम ने खरीदे हाथ से बने पत्तल

शनिवार को राजघाट कोल में निरीक्षण के दौरान महिलाओं द्वारा हाथ से बने पत्तल को खरीदा और वहां की महिलाओं को बताया कि आप सब इसे और बेहतर बनायें ताकि इस क्षेत्र में आये लोग आपको ढूंढकर यहां से पत्तल ले जायें.

महिला से मिल उनकी समस्याओं को जाना

राजघाट स्थित बने सरकारी भवन में वहां दर्जनों जीविका व ग्रामीण महिलाओं से मिल साथ ही उनकी परेशानियों को सुना व सरकारी योजना जैसे बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना, वासगीत पर्चा, स्कूल, अस्पताल आदि योजनाओं की जानकारी दी. इतना ही नहीं डीएम ने जल्द ही कुछ समस्याओं के समाधान की बात कही. साथ ही महीने के अंत तक एक कैंप का आयोजन कर यहां की समस्या का निदान करने की बात कही.

लड़की की शादी 21 के बाद

डीएम ने निरीक्षण के दौरान कानीमोह विद्यालय व राजघाट कोल महिलाओं के साथ बैठक में उनसे लड़कियों की शादी की बात कही. जिसमें छोटी उम्र में शादी को लेकर होने वाली परेशानी के बारे में बताया, साथ ही खासकर लड़कियों की शादी 21 के बाद करने को लेकर समझाया व उससे होने वाले लाभ को बताया. निरीक्षण के दौरान एसपी अजय कुमार, एएसपी अभियान मोती लाल, एसडीओ चंदन कुमार, एएसपी सुमन कुमार के अलावा दर्जनों आलाधिकरी के साथ-साथ सूर्यगढ़ा प्रमुख खुशबू देवी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें