बड़हिया. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बुधवार को जिलाधिकारी रजनीकांत ने बड़हिया अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान डीएम ने कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच की. लगभग एक घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीओ राकेश आनंद एवं अंचल कर्मियों से अंचल से जुड़े सभी विभागों से संबंधित कई सवाल पूछे जाने के बाद संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर संबंधित विभाग के कागजात को जल्द सुधार करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत डीएम ने कहा कि अंचल कार्यालय के विभिन्न पंजियों का बारीकी से जांच किया गया. जिसमें कुछ त्रुटियां पायी गयी. जहां सुधार लाने का निर्देश दिया गया. वहीं मौजूद सीडीपीओ रूबी सिंह एवं कर्मचारियों को डीएम ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख इंदु देवी एवं पंचायत समिति सदस्य व जनप्रतिनिधियों से मिलकर डीएम ने प्रखंड कार्यालय की समस्याओं को जाना. जहां प्रतिनिधियों ने सुरौरा में चापाकल खराब रहने की शिकायत की तो जिलाधिकारी ने जेई को दो दिनों के अंदर बनवाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड के रैपुरा, एजनिघाट, ज्वास, नर्सिघौली में आंगनबाड़ी बंद रहने की एवं सीडीपीओ व पीओ के प्रतिदिन कार्यालय नहीं आने की शिकायत मिलने पर दोनों को समय से प्रतिदिन कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है एवं आगे से शिकायत मिलने पर कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय जर्जर होने पर उन्होंने ने कहा है दूसरे भवन को देखा जा रहा है. जल्द ही प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के प्रखंड कार्यालय को शिफ्ट किया जायेगा. मौके पर बीडीओ प्रतीक कुमार, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार, मुख्य प्रतिनिधि रजनीश कुमार, प्रतिनिधि मनीष कुमार, अंचल कर्मी सुदेश कुमार साहित्य कई प्रखंड से अंचल कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है