डीएम ने लोगों की सुनी समस्याएं, निदान का दिया आश्वासन
डीएम रजनीकांत द्वारा शुक्रवार को पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव पहुंच वहां चल रहे सोलर पावर प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
कजरा. डीएम रजनीकांत द्वारा शुक्रवार को पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव पहुंच वहां चल रहे सोलर पावर प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सोलर पावर प्लांट के निर्माण कार्य का विरोध कर रहे किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. जनसभा के दौरान पुलिस कप्तान पंकज कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, सूर्यगढ़ा बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ स्वतंत्र कुमार के अलावे उर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार व अन्य लोग मौजूद थे. जनसभा के दौरान डीएम द्वारा किसानों व आमजनों की समस्या को सुना व उसे जल्द ही निदान करने की बात कही. इतना ही नहीं सौर पावर प्लांट का चल रहे घेराबंदी कार्य के स्थल पर उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. साथ ही किसानों की मांग पर विचार-विमर्श कर इसे जल्द ही निबटाने की बात कही. किसानों को समझाते हुए डीएम ने कहा कि आप लोग कभी अपने जमीन का पेपर लेकर नहीं मिले. हमेशा सिर्फ अपना पक्ष रख रहे. बिना पेपर के ऐसे में समस्या का निदान कैसे होगा. जिन लोगों की समस्या है वे सभी लोग अपने-अपने जमीन का सही पेपर लेकर मिलें. उसका निदान कर दिया जायेगा. डीएम ने बताया कि किसानों की मांग को उन्होंने सुना. इस पर वे सौर पावर प्लांट के अधिकारी से बात करते हैं. उन्होंने कहा कि इस समस्या का निबटारा जल्द से जल्द कर दिया जायेगा, ताकि आगे भविष्य में किसी तरह की परेशानी ना हो. रही बचे लोगों के मुआवजा भुगतान की बात तो इसके लिए सूर्यगढ़ा अंचल ऑफिस में अपना सही पेपर जमा करें. इसकी जांच कराकर जल्द भुगतान करा दिया जायेगा. साथ ही जिन लोगों की जमीन का कागज सही नहीं पाया गया. वे लोग अपना सही पेपर लायें ताकि उनका भी जल्द भुगतान हो सके. बता दें कि कजरा में एनटीपीसी बनाने को लेकर 16 सौ किसानों से कुल 1249 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था. वहीं जमीन अधिग्रहण के बाद एनटीपीसी को कजरा सोलर पावर प्लांट में तब्दील कर दिया गया. जिसे लेकर भी किसान आक्रोश में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है