डीएम ने किया श्रमदान, झाड़ू व फावड़ा उठा की तालाब घाट की सफाई
डीएम मिथिलेश मिश्र ने नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान व अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ साफ-सफाई में सहभागिता देकर श्रमदान किया.
लखीसराय. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान व अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ साफ-सफाई में सहभागिता देकर श्रमदान किया. इस दौरान मुख्य रूप से बायपास रोड किनारे कचरा डंपिंग स्थल, नया बाजार पचना रोड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक तालाब संसार पोखर आदि स्थान पर पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस संबंध में डीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत हर सप्ताह दो घंटे स्वच्छता के प्रति समय देने को लेकर शपथ ग्रहण किया व कराया, लेकिन बाढ़ आपदा को लेकर समय नहीं मिल पा रहा था. वहीं संसार पोखर जैसे धार्मिक एवं प्रसिद्ध चौक-चौराहा व स्थलों की सफाई को लेकर सामाजिक संगठनों को दायित्व लेना चाहिए. तभी यह अभियान सार्थक साबित हो सकता है. संसार पोखर जहां दुर्गा पूजा के मूर्ति का विसर्जन किया जाता है, उसकी चर्चा करते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर हरसंभव प्रयास करने की बात कही. इसके लिए मंदिर समिति के लोगों के साथ बैठक भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक बार अभियान चलाकर सफाई कर सकता है, लेकिन इसके लिए अनवरत स्वच्छता बरती जाय, यह समाज के लोगों का ही दायित्व बनता है. इस अभियान में उनके साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत राम समेत दर्जन भर से भी अधिक प्रमुख समाजसेवी व स्वच्छता कार्यकर्ता शामिल थे.
स्वच्छता को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
चानन. प्रखंड के सभी 10 पंचायतों में स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत रविवार को संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह की अध्यक्षता में पंचायत भवन में बैठक की गयी. जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ प्रिया कुमारी एवं प्रखंड स्वच्छता कोओर्डिनेटर स्मिता कुमारी के अलावा पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक सहित अन्य स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे. स्मिता कुमारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अपने आसपास गंदगी नहीं होने दें व साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है