लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने मंगलवार को सुबह लखीसराय शहर के मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इससे पहले शहर के मुख्य सड़क नया बाजार से लेकर विद्यापीठ चौक तक प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझता रहा होता था. डीएम ने मंगलवार को सुबह भ्रमण के दौरान शहर के दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने और नगर परिषद द्वारा बनाये गये पैदल फुटपाथ की पक्की संरचना को हरहाल में खाली रखने का आदेश जारी किया है. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे हर दिन भ्रमण करेंगे. डीएम ने अतिक्रमण के लिए हठी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ जुर्माना करने का आदेश नप ईओ को दिया है. नया बाजार में फुटपाथ पर सजी दुकानों को डीएम ने खुद से हटाया. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे आम रास्ता को छोड़कर ही अपनी दुकान सजावें. ग्राहक को आवागमन में सुविधा होगी और वे आपके दुकान पर खरीदारी को अवश्य पहुचेंगे, लोगों ने डीएम के इस पहल की खूब प्रशंसा की.
पुस्तकालय कमेटी के दावे को डीएम ने किया खारिज
केआरके हाई स्कूल के मुख्य गेट स्थित सालों से बंद पड़े पुस्तकालय को डीएम ने सोमवार को खुलवाया था. बीजेपी विधायक कोष से निर्मित उक्त पुस्कालय भवन की चाबी एक ठेला वाले से रिकवर किया गया था. डीएम के इस पहल के बाद बीजेपी के कुछ समर्थकों द्वारा बुधवार को उक्त पुस्तकालय के नियमित संचालन का दावा किया गया. डीएम ने उनके दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनके ही रजिस्टर के मुताबिक पिछले एक साल से पुस्तकालय कमेटी की कोई बैठक नहीं हुई है.छात्र हित में डीएम ने बनवाई संचालन समिति
शारदे पुस्तकालय के नाम से डीएम ने एक संचालन समिति बनवायी, उसके एक कमरे को विवेकानंद वाचनालय का नाम दिया गया. इसकी खुद प्रोसिडिंग लिखवा कर डीएम ने वार्ड पार्षद गौतम कुमार की देखरेख में तथा आरक्षण रोस्टर को ध्यान में रखकर एक सलाहकार समिति भी बनवा दी. उन्होंने हर दिन समय से पुस्तकालय खोले जाने और नियत समय पर बंद करने का निर्देश दिया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान डीटीओ मुकुल पंकज मणि, नप अध्यक्ष अरविंद पासवान, ईओ अमित कुमार व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है