शिक्षा दिवस प्रतियोगिता के दूसरे दिन डीएम ने 60 प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय शिक्षा मेले में मंगलवार को सात विधाओं के 60 प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व किताबें देकर पुरस्कृत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:13 PM

लखीसराय. शहर के नगर भवन में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय शिक्षा मेले में मंगलवार को सात विधाओं के 60 प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व किताबें देकर पुरस्कृत किया गया. मंगलवार को प्रतियोगिता की दूसरी कड़ी में सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के कुल 375 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार ब्रजेश व पीयूष झा ने संयुक्त रूप से किया.

मेंहदी विधा में दुर्गा बालिका उवि की माही श्री रही अव्वल

डीएम मिथलेश मिश्र के हाथों पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी एवं स्कूलों में श्री दुर्गा बालिका हाई स्कूल की छात्रा माही श्री प्रथम, राजकीयकृत हाई स्कूल हलसी की नेहा कुमारी द्वितीय एवं प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल की आर्यशी कुमारी तृतीय स्थान पर रही.

टीएलएम में लाल इंटरनेशनल स्कूल ने मारी बाजी

कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए आयोजित टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) प्रतियोगिता में लाल इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभागियों सोया रंजन, बादल कुमार आदविक कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय मियां टोली दिघरी के बच्चों ने सर्वश्रष्ठ मेटेरियल बनाकर और व्याख्यान कर प्रथम पुरस्कार पाने में सफल रहा. दूसरे मवि जकड़पूरा जगदीशपुर और उत्क्रमित मवि महमदपुर को तीसरा स्थान मिला. डीएम ने उक्त स्कूलों के शिक्षक सुमन कुमार, सरिता कुमारी, नवोदित व निधि कुमारी को भी बुके देकर सम्मानित किया.

हस्त कला में डायट लखीसराय ने मारी बाजी

लखीसराय डायट ने हस्त कला विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय पुरस्कार कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कैंदी हलसी के प्रतिभागियों ईशा, स्नेहा, गुड़िया व स्वेता कुमारी को मिला, जबकि संत माइकल्स स्कूल के आयुष राज एवं उनके प्राचार्य सुनील शर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

डीएम ने बिहरौरा गांव स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय को एग्रो फूड्स प्रोडक्शन में उसके प्रतिभागी रागिनी कुमारी एंड ग्रुप तथा शिक्षिकाओं को किताब एवं प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.

विज्ञान मेला में खाबा राजपुर उवि रहा प्रथम

विज्ञान मेला में सूर्यगढ़ा प्रखंड के खाबा राजपुर हाई स्कूल शिक्षक रितेश रंजन को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि जनता प्लस टू हाई स्कूल की अलका कुमारी एवं उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल बसुआचक को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया.

भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस पहुंची लखीसराय

लखीसराय. शिक्षा दिवस के शहर के टाउन हॉल में हो रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे भ्रमण विज्ञान प्रदर्शनी बस लखीसराय पहुंचा, जहां विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं उसके अंदर प्रवेश विज्ञान के बारिकी को जाना. इससे पूर्व प्रदर्शनी बस का उद्घाटन निपुण भारत प्राइमरी एजूकेशन के निदेशक पंकज कुमार व डीएम मिथिलेश कुमार फीता काटकर उदघाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version