पैक्स चुनाव को लेकर डीएम, एसडीएम ने किया बूथ निरीक्षण

पैक्स चुनाव को लेकर डीएम, एसडीएम ने किया बूथ निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:30 PM

निरीक्षण के दौरान डीएम ने चखा मध्याह्न भोजन हलसी. प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत पैक्स चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय बिजुलखी का बूथ का डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसडीओ चंदन कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान उनके द्वारा विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई बच्चे बिना स्कूल ड्रेस के ही स्कूल में मौजूद थे. जिस पर स्कूल प्रधानाध्यापक ने नये एडमिशन के बच्चे होने की बात कही. डीएम के द्वारा मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान उनके द्वारा भोजन के स्वाद को लेकर भोजन का स्वाद चखा. वाशरूम की हालत देख डीएम ने एचएम को जमकर फटकार लगायी. डीएम एवं एसडीओ के द्वारा कनैसी विद्यालय के बूथ के निरीक्षण किया गया. कनैसी ग्रामीण के द्वारा बूथ स्थानांतरण को लेकर आवेदन दिया गया था. डीएम ने कनैसी के रास्ता खराब होने को लेकर चिंता जतायी. उन्होंने कनैसी विद्यालय में विद्यालय में कमरा एक ही होने के कारण एक से लेकर पांच कक्षा तक के छात्र-छात्रा का पढ़ाई हो रही थी. इस बात को लेकर डीएम ने ग्रामीणों से मिलकर जमीन उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि जमीन का मुआवजा देकर उसपर विद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. डीएम ने बताया कि वह बूथ निरीक्षण को लेकर बिजुलखी एवं कनैसी विद्यालय पहुंचे थे. बूथ निरीक्षण के साथ-साथ विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही विद्यालय के प्रधान को विद्यालय के कमियों को दूर करने एवं व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. ——————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version