डीएम, एसपी ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण

समाहरणालय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का शनिवार को जिला प्रशासन ने विभिन्न राजनीतिक दल के नेता के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:41 PM

निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रतिमाह किया जाता है निरीक्षण

लखीसराय. समाहरणालय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का शनिवार को जिला प्रशासन ने विभिन्न राजनीतिक दल के नेता के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, लोजपा ‘आर’ के गौतम कुमार केवट, माकपा के मोती साह, वार्ड पार्षद सुनील कुमार, राजद नेता सुनील कुमार यादव, भाजपाई सनोज कुमार राजनीतिक प्रतिनिधि के रूप में निरीक्षण कार्य में मौजूद थे. निरीक्षण कार्य के बाद सभी पदाधिकारी और नेताओं ने संतोष व्यक्त करते हुए अपने-अपने हस्ताक्षर रजिस्टर में दर्ज किये.

इस दौरान डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिमाह वेयर हाउस का निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया जाता है. इसी क्रम में यह निरीक्षण कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के उपरांत सभी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया गया. वहीं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू प्रसाद के अनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वेयरहाउस के सुरक्षा व्यवस्था में बरती जा रही निष्पक्षता सुनिश्चित किया जाता है. साथ ही साथ वेयरहाउस की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश या सुझाव भी लिया जाता है. डीएम समेत सभी लोगों ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का समीक्षा किया. मशीनों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधियों को ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दिया गया. बताया गया कि सभी मशीनें सील की गयी हैं. इनकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से निगरानी किया जा रहा है. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने वेयरहाउस में रखरखाव एवं सुरक्षा प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version