22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने कॉलेज में जारी निशुल्क कोचिंग में विद्यार्थियों को पढ़ाया

जिला मुख्यालय पुरानी बाजार चितरंजन रोड में स्थित केएसएस कॉलेज में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र शिक्षक की भूमिका में नजर आये.

लखीसराय. जिला मुख्यालय पुरानी बाजार चितरंजन रोड में स्थित केएसएस कॉलेज में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र शिक्षक की भूमिका में नजर आये. बिहार राज्य कल्याण विभाग के सहयोग से कॉलेज प्रबंधन कॉलेज प्राक-परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बीपीएससी एवं एसएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराती है. जिसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को डीएम ने विभिन्न विषय से संबंधित पढ़ाई के साथ सामाजिक व नैतिकता से संबंधित पाठ पढ़ाया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह कोचिंग निदेशक डॉ अजय कुमार एवं इंचार्ज कृतिपाल कुमार ने बताया कि डीएम ने छात्र-छात्राओं का प्रेरणात्मक वर्ग कक्ष का संचालन किया. इसमें उन्होंने बीपीएससी एवं एसएससी की प्रतियोगी परीक्षा में कड़ी मेहनत एवं निष्ठापूर्वक अध्ययन करने का संदेश दिया. बताया कि परीक्षा अवधि में समय प्रबंधन महत्वपूर्ण होता है. विद्यार्थियों को संबंधित सरकारी योजना के संबंध में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से सरकार के महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर होने का संदेश दिया. निशुल्क कोचिंग सेंटर में विभिन्न विषय के विशेषज्ञ एवं अनुभवी शिक्षक के द्वारा बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, पुलिस, बैंकिंग एवं विभिन्न विभाग के सुरक्षा बहाली की परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करायी जाती है.

डीएम से कॉलेज में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित केएसएस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय जिला इकाई ने डीएम को लिखित आवेदन दिया. विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मनीष कुमार यदुवंशी के नेतृत्व में छात्रों ने सामूहिक रूप से 11 सूत्री मांग से संबंधित लिखित आवेदन देकर निदान की मांग की. आवेदन में विद्यार्थी परिषद ने बताया कि विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के लिए शौचालय, नल एवं पानी टैंक नहीं है. पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है. क्लास रूम का काफी अभाव है, नये क्लास भवन का निर्माण कराये जाने, पुराना क्लास रूम क्षतिग्रस्त है, उसकी मरम्मती कराये जाने, कई पुराना क्लास रूम में बिजली पंखा लाइट लगाने की मांग की है. शिक्षक के रिक्त पद के कारण साइकोलॉजी लैब पांच वर्ष पुराने वाले भवन में सील हो चुका है, उसे नये सिरे से चालू करवाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें