डीएम ने ली आइसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक

समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में आइसीडीएस की एक समीक्षात्मक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:08 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में आइसीडीएस की एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री वंदना योजना को ससमय पूरा करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वंदना योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को भी 15 दिन के भीतर पूरा किया जाय. बैठक में कहा गया कि प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत एक केंद्र पर कम से कम 15 आवेदन लिया जाय. एक दिन में 15 आवेदन के साथ-साथ का कागजात भी लिया जाय. चिन्हित लाभुक को बिना कागजात का भी आवेदन दिया जा सकता है. लाभुकों से कागजात बाद में लिया जा सकता है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुक से भी आवेदन लिया जाय. जो लाभ प्रधानमंत्री वंदना योजना से जुड़ा है, उसे मुख्यमंत्री उत्थान योजना से भी जोड़कर उनसे आवेदन प्राप्त किया जाय. वहीं पोषण टेकन को लेकर कहा गया कि पोषक क्षेत्र के बच्चे का वजन आदि एंट्री किया जाना है. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस वंदना पांडेय, सीडीपीओ विभाग कुमारी, रीना कुमारी, रूबी सिंह सहित सभी महिला पर्यवेक्षक के साथ-साथ प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version