जमीन के अड़चन को जल्द समाप्त कर सड़क निर्माण किया जायेगा पूरा: डीएम
कॉलेज गंगा घाट से सुरजीचक को जोड़ने वाली 300 मीटर सड़क में आ रहे अड़चन के समाधान को लेकर बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने किसानों के साथ वार्ता की.
डीएम ने बड़हिया कॉलेज घाट से सुरजीचक को जोड़ने वाली सड़क का लिया जायजा
सड़क निर्माण में अड़चन बन रही 300 मीटर जमीन के मालिकों से की बात
बड़हिया. कॉलेज गंगा घाट से सुरजीचक को जोड़ने वाली 300 मीटर सड़क में आ रहे अड़चन के समाधान को लेकर बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने किसानों के साथ वार्ता की. डीएम के साथ एडीएम सुधांशु शेखर, डीसीएलआर सितु शर्मा, जिला रजिस्ट्रार उमाशंकर मिश्र, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बड़हिया कॉलेज घाट पहुंचकर जमीन मालिक से मिलकर अड़चन आ रही जमीन का निरीक्षण किया. सड़क के निरीक्षण के बाद डीएम ने जमीन के मालिक किसान गौरी शंकर सिंह, विजय सिंह, पप्पू सिंह आदि से मिलकर कर उन्हें सड़क निर्माण में सहयोग करते हुए जमीन देने की अपील की. डीएम ने बताया कि सड़क का काफी हिस्सा बन चुका है, कुछ अंश बचा है. किसानों से सकारात्मक वार्ता हुई है. उन्होंने अपनी सहमति दी है. जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. आशा है बाढ़ आने के पूर्व शेष बचे सड़क निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही डीएम ने मौजूद रहे नगर के वरीय लिपिक मृत्युंजय कुमार एवं स्वच्छता पदाधिकारी राकेश कुमार को नगर के सीमा पर बोर्ड लगाने का निर्देश एवं जैतपुर महाल के सीमा पर भी बोर्ड लगाने का निर्देश अंचल कर्मी को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है