13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में डांडिया महोत्सव का उद्घाटन करेंगे डीएम

शारदीय नवरात्र के छठे दिन मंगलवार को समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में संध्या 5:30 बजे से शारदीय डांडिया महोत्सव शुरू होगी.

लखीसराय. शारदीय नवरात्र के छठे दिन मंगलवार को समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में संध्या 5:30 बजे से शारदीय डांडिया महोत्सव शुरू होगी. डीएम मिथिलेश मिश्र महोत्सव के मुख्य उदघाटन कर्ता अतिथि होंगे. जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं निजी स्कूल के प्राचार्य व निदेशकगण विशेष अतिथि होंगे. आयोजित होने वाले डांडिया महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महोत्सव मंच की लंबाई एवं चौड़ाई 80 फीट की है. जिला प्रशासन एवं प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाला डांडिया महोत्सव में करीब 16 निजी विद्यालय के करीब 228 प्रतिभागी शामिल होंगे. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य व सचिव रंजन कुमार ने बताया कि महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. महोत्सव को खुशनुमा और बेहतर बनाने में एसोसिएशन कोषाध्यक्ष अनय कुमार, सुनील शर्मा, अमरजीत कुमार, पिंटू कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य स्कूल संचालक सहभागिता निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें