विभाग से संपर्क कर शीघ्र सुव्यवस्थित करने का होगा प्रयास : डीएम
लखीसराय जिला मुख्यालय हसनपुर पहाड़ी की गोद में वर्ष 2016 से 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन कृमिला पार्क को सुव्यवस्थित करने को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने पहल कर दी है. रविवार को इस पार्क का मुआयना कर डीएम ने इसे सुव्यवस्थित और सौंदर्यीकरण करने को लेकर संबंधित विभाग से संपर्क कर शीघ्र ही पूरा कराने की बात कही है. डीएम ने कहा कि नगर परिषद द्वारा इसे बनाने का कार्य में कुछ व्यवधान पड़ जाने से लंबित पड़ गया है. आम लोगों की कीमती जमीन गयी है. इसका फायदा मिलना चाहिए. यह पार्क बन गया है सिर्फ इसे सुव्यवस्थित करने की जरूरत है. इसके लिए पीछे के कार्यों का अवलोकन कर फंड को लेकर राज्य मुख्यालय से संपर्क किया जायेगा. इन्होंने शीघ्र ही इसके लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है. इनके द्वारा निरीक्षण कार्य के दौरान कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, वार्ड पार्षद कौशल शर्मा, फुच्चू सिंह लक्ष्मण आदि भी मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है