12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी परिस्थिति में अपने पर्यावरण को हानि न पहुंचाएं: रंजन कुमार

शहर के पुरानी बाजार कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई.

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई. इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड भी दिया गया तथा प्रत्येक वर्ग के श्रेष्ठ पांच पांच छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान उपस्थित बच्चों को विद्यालय के निदेशक रंजन कुमार ने इकोफ्रेंडली दीपावली मनाने की सलाह दी. उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि दीपावली समृद्धि की कामना से मनाया जाने वाला त्यौहार है, जिसमें तमसो मा ज्योतिर्गमय की कामना भी सन्निहित है. दीपावली में लोग अपने घर और दुकान की सफाई कर स्वच्छता में देवत्व के वास का संदेश देते हैं. हमारा दायित्व है कि किसी भी परिस्थिति में हम अपने पर्यावरण को हानि न पहुंचाएं, तेज आवाज के पटाखे, धुआं उगलने वाले पटाखे आदि हमारे पर्यावरण और समाज के लिए घातक हैं. असावधानी के कारण पटाखों के कारण आग लगने, आदमी के झुलसने तथा घायल होने की घटना अक्सर देखी जाती है. ऐसे में बच्चे रंगोली बनाने, घर की दीवारों, गलियों में पेंटिंग करने आदि कार्यों के प्रति जागरूक किया जाय तो धन और पर्यावरण दोनों की हानि से बचा जा सकता है. आग के साथ खिलवाड़ बच्चों के लिए घातक हो सकता है. पटाखों पर खर्च किये जाने वाले रुपये के बदले हम दीपमालिकाओं पर अधिक ध्यान दें तो यह बेहतर है, पिछले एक डेढ़ दशक में लोगों की दीपमालिकाओं के प्रति बढ़ते प्रेम का परिणाम है कि देश में मिट्टी के कार्य में लगे लोगों के जीवन में आशा की नयी दीप जलती दिखी है. निदेशक ने दीपावली और छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें