पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के राज्य प्रभारी ने किया लखीसराय योग कक्षा का निरीक्षण
संगठनात्मक दृष्टि से जिला कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
लखीसराय. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दक्षिण बिहार राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी ने लखीसराय शाखा द्वारा संचालित योग कक्षा का निरीक्षण किया. इस दौरान अशोक धाम स्थित अग्रसेन भवन में जिला कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक अरविंद कुमार भारती की अध्यक्षता किया गया. जिसका उद्घाटन सुनील स्वाभिमानी, डॉ मंजय कश्यप, डॉ मनोज कुमार चौधरी, जिला संगठन मंत्री प्रो मनोरंजन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, जिला प्रभारी किसान समिति आनंदी मंडल, रवींद्र साव, अमित कुमार, नित्यानंद सिंह आदि मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. योग शिक्षक आनंदी मंडल के द्वारा अनेक आसनों, प्राणायामों का अभ्यास कराया गया. इस दौरान श्री स्वाभिमानी जी ने भी कई आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया और योगाभ्यास से अनेक बीमारियों का इलाज बताया. प्रो मनोरंजन कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और डॉ मंजय कश्यप जी ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया. वहीं संगठनात्मक बैठक में करें योग रहें निरोग को आधार मानते हुए समस्त संसार को रोग मुक्त करने के लिए परम पूज्य स्वामी रामदेव की आकांक्षा को पूर्ण करने के लिए निर्णय लिया गया और देशहित और सनातन धर्म की रक्षा करने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में हरि दर्श सिंह उर्फ चुन्नू भाई, रामाशीष सिंह प्रखंड प्रभारी, धर्मेंद्र कुमार संवाद प्रभारी, ज्वाला जी सह जिला प्रभारी, अविनाश कुमार, कवि लक्ष्मी नारायण कृष्णा, हरिओम कृष्णा, वकील सिंह आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
—————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है