22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सुथरा को गंदा न करें व गंदे को साफ करें: डीएम

मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा पखवारा का विधिवत रूप से प्रतीक चिन्ह का विमोचन कर एवं स्वच्छता की शपथ लेकर शुभारंभ की गयी.

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा पखवारा का विधिवत रूप से प्रतीक चिन्ह का विमोचन कर एवं स्वच्छता की शपथ लेकर शुभारंभ की गयी. जबकि हस्ताक्षर अभियान और सेल्फी अभियान में भी सहभागिता दी गयी. इसमें जिले के सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्राद यादव, डीएम मिथिलेश मिश्र, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी एवं जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. डीएम ने कहा कि स्वच्छता अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर विशेष रूप से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुरुआत की गयी है. जिसमें स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता पर बल दिया गया है. व्यवहार में परिवर्तन के उद्देश्य से इस विशेष अभियान का मूल मंत्र यह है कि जो साफ-स्वच्छ है उसे गंदा न होने दें और जो गंदा है उसे साफ कर दें. यह सिर्फ अभियान के दौरान नहीं बल्कि इस स्वभाव और संस्कार में अपनाया जाना चाहिए. सफाई कर्मी तो अपना काम करते ही हैं, जिसका यह काम नहीं है. वह भी इसे करें यह महत्वपूर्ण बात है. इससे हमारा राज्य, हमारा देश विकसित बन सकेगा. इसके लिए हम सभी को व्यवहार में परिवर्तन लाकर स्वच्छता पर ध्यान देना होगा. क्योंकि जहां स्वच्छता है वहां बीमारी कम है. यह संदेश लोगों के बीच जाना चाहिए. स्वच्छता को लेकर घरों की बच्चियों महिलाएं ज्यादा संवेदनशील होती है. सफाई का पूर्ण दायित्व उन पर निर्भर करता है. परंतु घरों का कचरा बाहर में न फेंका जाय. यह समाज के प्रति हम सभी का दायित्व बनता है. जो जितना महत्वपूर्ण पद पर हैं उसके स्वभाव और संस्कार का लोग अनुसरण करते हैं. सफाई कर्मी तो हमारे लिए महत्वपूर्ण है ही इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है. इसके पूर्व डीआरडीए के निदेशक नीरज कुमार ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर यह पूरे देश में प्रारंभ हो गया है. जिला प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नोनगढ़ से स्वच्छता जागरूकता रथ निकल जायेगी. 18 सितंबर बुधवार को धार्मिक ऐतिहासिक महत्व वाली स्थलों पर साफ सफाई का अभियान 19 सितंबर को जीविका आधारित कार्यक्रम में जन जागरूकता, 22 सितंबर को गंगा किनारे के गांव में गंगा उत्सव एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्रम, 24 को दीपोत्सव और 25 को विभिन्न तरह के प्रतियोगिता, 28 को सभी गांव में स्वच्छता महोत्सव और दो अक्टूबर गांधी जयंती को जिला स्तर पर पुरस्कार समारोह एवं गांव में निर्धारित है. इन कार्यक्रमों में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, सिविल सर्जन विनोद प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित थे.

स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

बड़हिया. नगर परिषद द्वारा मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा पखवारा के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे मुख्य पार्षद डेजी कुमारी एवं अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली नगर परिषद कार्यालय से निकाली गयी जो श्रीकृष्ण चौक के रास्ते गंगा के कॉलेज घाट पहुंची. जहां सघन सफाई अभियान चलाया गया तथा नगर मुख्य पार्षद, इओ रवि कुमार आर्य समेत अन्य की मौजूदगी में इस 15 दिवसीय (पखवाड़े) कार्यक्रम का आगाज किया गया. लोगों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के सम्पूरक नारों से इसकी महत्ता बतायी गयी. सफाई के दौरान ग्लब्स पहनने व अन्य बरते जाने वाले एहतियात से भी अवगत कराया गया. सूखे व गीले कचरे का वर्गीकरण करते हुए इसे अलग अलग ही गिराने पर बल दिया गया, ताकि कचर का विनष्टीकरण अथवा प्रसंस्करण सहजता के साथ किया जा सके. इस दौरान लोगों से सिर्फ घर ही नहीं बल्कि आस पड़ोस व सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखे जाने की अपील के बीच सामूहिक संकल्प दोहराया गया. मौके पर नप ईओ ने बताया कि इसका आयोजन 17 सितंबर से शुरू होकर आगामी दो अक्तूबर तक चलेगा. गांधी जयंती के अवसर पर संपन्न होने वाले इस पखवाड़ा कार्यक्रम के हर दिन अलग अलग कार्यक्रम किये जाने हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्व्च्छता के प्रति जागरूक करना है. मौके पर स्वच्छता प्रभारी अमित कुमार, वरीय लिपिक मृत्युंजय कुमार मुन्ना, रणधीर कुमार, शंकर सिंह, राहुल कुमार, जदयू नेता सुजीत कुमार, पार्षद अमित शंकर, प्रेमचंद सिंह समेत काफी संख्या में सफाई कर्मी उपस्थित थे.

स्वच्छता को लेकर डीएम ने किया कार्यालयों का निरीक्षण

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित सहकारिता एवं सामाजिक सुरक्षा आदि कार्यालय के बिल्डिंग का बुधवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा निरीक्षण कर स्वच्छता को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश दिया गया. इन दिनों चल रही स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए व्यवहार में स्वच्छता को अपनाने जाने को लेकर विभिन्न तरह के निर्देश दिये. नव पदस्थापित डीएम ने बिल्डिंग के जर्जर स्थिति को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करने को कहा है. विभिन्न कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने बिल्डिंग की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पानी का रिसाव होने की बात बतायी. साथ ही साथ महिला कर्मियों ने प्रसाधन बाथरूम व्यवस्था को लेकर असुविधा होने की बात बताया. पदाधिकारी कर्मचारियों से समय पर कार्यालय निर्धारित अवधि के अनुसार अपनी उपस्थिति दर्ज करने का सलाह देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं पर विचार अवश्य किया जायेगा. परंतु आम लोगों की कठिनाई होने पर दोषी लोगों पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी.

वार्ड पार्षदों व नप कर्मियों को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ

सूर्यगढ़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गयी है. इसे लेकर बुधवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित का इस अभियान की विधिवत शुरुआत की. स्वच्छता पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने सबसे पहले इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने वार्ड पार्षदों एवं नगर परिषद कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. मुख्य पार्षद रूपम देवी द्वारा सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के समापन सत्र में नगर परिषद कार्यालय परिसर में पौधरोपण का कार्य हुआ. प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ने स्वच्छता पखवारा में कार्य योजना की जानकारी दी तथा सभी वार्ड पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें