लखीसराय.
शहर के वार्ड संख्या 33 लाली पहाड़ी मुहल्ला निवासी दर्जनभर लोगों ने कवैया थाना पहुंचकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत की. हालांकि बाद में दोनों पक्ष आपस में बैठकर मामले का समझौता किया. जानकारी के अनुसार, मुहल्ले के ही एक युवक द्वारा स्थानीय दर्जनभर लड़कों को नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर समस्तीपुर ले जाया गया. वहां उन सब लड़कों से 16-16 हजार रुपये देने की बात कह प्राइवेट नौकरी लगाने की बात कही. समस्तीपुर गये लड़कों द्वारा मांगी गयी राशि दे दी गयी, लेकिन जहां उसको रखा गया था, वहां न तो खाना बढ़िया दिया जा रहा और न ही उसे काम समझ में आया. इससे वे लोग दी गयी राशि की मांग करने लगे. कुछ लड़कों ने समस्तीपुर से आकर अपने परिजनों को सारी बात कही. परिजनों ने जो लड़के समस्तीपुर से घर नहीं लौटे थे, उनकी सकुशल वापसी की पुलिस से गुहार लगायी. साथ ही नौकरी दिलाने के नाम पर ली गयी राशि भी दिलाने की मांग की. समस्तीपुर से लौटे एक किशोर ने बताया कि दवा फैक्ट्री में काम देने के बहाने यहां से बहला फुसला कर ले जाया गया था. वहां नशीली दवा खाने में मिलाकर दी जाने लगी. विरोध करने वाले दोस्तों पर उन लोगों द्वारा सख्ती बरती जाती थी. इसकी जानकारी किसी तरह अपने अपने परिजन को दी, तो हमें वहां से वापस लाया गया. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि जिस युवक पर समस्तीपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर राशि लेने का आरोप है, उसमें व राशि देने वालों के बीच आपस में ही समझौता कर लिया गया है. किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है