बिस्कोमान के जिला डेलीगेट चुनाव में डॉ निशा छह मतों से विजयी

15 वोट में एक रद्द, 10 वोट लाकर डॉ निशा निर्वाचित घोषित

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:51 PM

लखीसराय. समाहरणालय परिसर में स्थित जिला सहकारिता कार्यालय में शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन की देखरेख में बिस्कोमान के वर्ग ‘बी’ में एक प्रतिनिधि को लेकर चुनाव हुआ. इसमें 14 में 10 वोट प्राप्त कर डॉ निशा सफल रही. कुल 15 मत में एक मत रद्द घोषित किया गया. डॉ निशा को 10 वोट मिले. उनके विपक्षी अमृत भाई पटेल को मात्र चार वोट से संतोष करना पड़ा. बिहार के सहकारिता के सम्राट रहे पूर्व सांसद स्व राजो सिंह की रिश्ते की पोती डॉ निशा पिछले माह संपन्न पैक्स चुनाव में सदर प्रखंड क्षेत्र के साबिकपुर पैक्स से अध्यक्ष का चुनाव जीती हैं. और सहकारिता में कदम रखा है.

मिल रही बधाई

मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष मिंटू देवी एवं पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की पुत्री डॉ निशा के चुनाव जीतने पर बधाई देने वालों में का तांता लगा हुआ है. प्रमुख रूप से सूर्यगढ़ा के विधायक प्रह्लाद यादव, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा, स्थानीय शाखा के वरीय प्रबंधक विपिन कुमार, हलसी व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनरेश सिंह उर्फ नेपो सिंह, सूर्यगढ़ा व्यापार मंडल के पंकज सिंह, घोसैठ पंचायत के मुखिया पैक्स प्रतिनिधि आलोक कुमार, श्रीकिशुन पैक्स अध्यक्ष सज्जन कुमार सिंह, अमरपुर पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि विनय कुमार, हलसी पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार, अमरपुर पैक्स अध्यक्ष कंचन माला देवी आदि ने उनको बधाई दी. वर्ग ‘ए’ से निर्विरोध चुनाव जीते स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड सूर्यगढ़ा के डेलिगेट शैलेंद्र कुमार व सूर्यगढ़ा व्यापार मंडल के डेलीगेट मनोज कुमार के साथ डॉ निशा को भी जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इधर, चुनाव के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी के सहयोग में मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चंदन कुमार, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मंडल व कार्यपालक सहायक पंकज कुमार लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version