25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज, धर्म और अध्यात्म के प्रति समर्पित थे डॉ श्याम सुंदर सिंह

समाज, धर्म और अध्यात्म के प्रति समर्पित थे डॉ श्याम सुंदर सिं

लखीसराय. इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शनिवार की देर शाम श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के पूर्व सचिव स्व डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह की स्मृति में उनके निर्वाण दिवस को संस्मरण दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम के प्रांरभ में उपमुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के मोबाइल से ऑनलाइन जुड़कर दिवंगत डॉ साहेब के साथ के अपने 20 वर्षों के संबंध और समाज, धर्म और अध्यात्म के प्रति उनके समर्पण की चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर ट्रस्टी व मंदिर से संबद्ध लोग तथा उन समस्त संस्थानों के सभी लोग उपस्थित हुए जिससे स्व. डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह एवं स्व डॉ राजकिशोरी सिंह जी जुड़े हुए थे. जिसमें लायंस क्लब, गौशाला, पुस्तकालय, पतंजलि योग पीठ, ब्रह्माकुमारी (ॐ शांति), विश्व हिंदू परिषद, पेंशनर समाज एवं अन्य संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्यों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत नवल भारती एवं पंकज भारती के भजन के उपरांत मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित शुभकरण त्रिवेणी वेद संस्थान के बटुकों द्वारा वेद के मंत्रोच्चार से हुई. ॐ शांति से कंचन बहन ने पवित्र दंपती की आत्मा की शांति के लिए समस्त उपस्थित जनों से स्तुति करवायी. मौके पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह डीएम मिथिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष सह एसडीएम चंदन कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, पूर्व एसडीओ संजय कुमार, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विनीता सिंहा, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ सुरेश शरण, डॉ चंद्र मोहन, डॉ कंचन, डॉ रूपा, इंजीनियर सुमित कुमार, विश्वनाथ शर्मा, गणेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार भारती एवं उपस्थित समस्त जनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की. जिलाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारी बनने के पूर्व लखीसराय के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के संदर्भ में एक भ्रमण में अशोकधाम आना हुआ था. जिसमें निश्चय ही डॉ साहेब से उनकी भेंट हुई थी, लेकिन आज जब भी किसी सामाजिक संगठन या किसी मंदिर प्रबंधन के लोगों से उनकी भेंट होती है सभी डॉ साहेब के सहृदयता की चर्चा करते हैं. एसडीएम चंदन कुमार ने बताया कि श्रावण महीने की तैयारी को लेकर जब अपने पूर्ववर्ती अनुमंडलाधिकारी से कुछ जानना चाहा तो उनके पूर्ववर्ती अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि वहां डॉ श्याम सुंदर सिंह के संपर्क में रहेंगे तो सभी काम आराम से हो जायेगा. वहीं आचार्य कमल नयन पांडे जी ने डॉ सिंह के आध्यात्मिक सोच एवं धर्म के प्रति उनके रुझान से उनके व्यक्तित्व के सामंजस्य बैठाने में उनके निपुणता की चर्चा की और बताया कि उन्होंने इस मंदिर के निर्माण में जो भी किया है वह चिरस्मरणीय रहेगा. जबकि डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने उनके व्यक्तित्व उनके विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों को विस्तार से बताया. वहीं सीताराम सिंह और राम सेवक चौधरी ने डॉ साहब के साथ अपने संस्मरणों को साझा किया. पूर्व विधायक फुलेना सिंह एवं जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने भी इस दौरान अपने उद्गार व्यक्त किये. ट्रस्ट के वर्तमान सचिव और डॉक्टर दंपत्ति के ज्येष्ठ पुत्र डॉ कुमार अमित ने आने वाले समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनकी पुत्री डॉ हरिप्रिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया. आगंतुकों में तनिक कुमार, विनायक कुमार, रविराज पटेल, सिद्धेश्वर सिंह, सुरेश सिंह एवं अन्य गणमान्य थे. मंच का संचालन प्रो मनोरंजन कुमार ने किया और इस दौरान ही अपने 40 वर्षों के संस्मरणों को साझा किया. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे विराट व्यक्तित्व को पद्मश्री/ पद्मभूषण के लिए नामांकित किया जाना चाहिए और इस दिशा में सकारात्मक प्रयास होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें