मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या आठ गरीबनगर गांव में गुरुवार से नाला खुदाई का कार्य जेसीबी से शुरू किया गया है. जबकि एक दिन पूर्व ही सूर्यगढ़ा नगर परिषद की सभापति रुपम देवी ने नाला निर्माण कार्य का बोर्ड लगा कर शिलान्यास किया था. यहां के ग्रामीणों को लंबे समय से नाला निर्माण की जरूरत बनी हुई थी. नाला नहीं रहने के कारण गांव के मुख्य सड़क पर जलजमाव रहता था. गांव में एक तालाब भी है जो बारिश व गांव के गंदा पानी से खराब पड़ा है. नगर परिषद से नाला निर्माण हो जाने से अब गंदा पानी नाला से होकर चयनित डिस्पोजल स्थल तक पहुंच सकेगा. नाला निर्माण के संवेदक के कर्मियों ने बताया कि नाला निर्माण की लंबाई लगभग सात सौ फीट है. नाला के नीचे का बेस और दोनों साइड की दीवार भी ढलाई होकर तैयार होगी. सूर्यगढ़ा नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह ने बताया कि नाला का निर्माण जल्द से जल्द करवा दिया जायेगा, जिससे गांव में जलजमाव की समस्या से यहां के लोगों को निजात मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है