Loading election data...

ट्रांसफार्मर जलने से हुई पेयजल की किल्लत

शुक्रवार से जिला मुख्यालय में हर तरफ बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से लोग परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 6:59 PM

लखीसराय. एक तो शुक्रवार से जिला मुख्यालय में हर तरफ बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से लोग परेशान हैं. ऊपर से विद्युत विभाग द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में भी लापरवाही बरतने से एक बड़ी आबादी के बीच पेयजल का भी संकट उत्पन्न हो गया है. जिला मुख्यालय नगर परिषद वार्ड नंबर 24 के मोदी टोला मोहल्ला के लोगों के लिए तीन दिन की परेशानी को देखते हुए वार्ड पार्षद सुनील कुमार की पहल पर नगर परिषद द्वारा पानी टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का कार्य शुरू किया गया है. इस संबंध में वार्ड पार्षद ने बताया कि मंगलवार को इस वार्ड के इस मोहल्ले में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी है. ऐसे में उत्पन्न पानी की किल्लत को यथा संभव दूर करने को लेकर टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू की गयी है. इधर, बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात कर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने का अनुरोध किया गया है. बिजली विभाग द्वारा जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर के बदले जाने का आश्वासन भी दिया गया है. शहर के लोगों का निजी बोरिंग या फिर हर घर नल से जल योजना पर निर्भरता का इन दिनों खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में कई लोगों ने सार्वजनिक जगह पर हैंड पंप की व्यवस्था रहने की बात कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version