आठ मवेशी व मैजिक वाहन समेत चालक गिरफ्तार

जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के दूरडीह नहर पर से एक मैजिक वाहन से दो गाय, पांच बछड़ा और एक पाड़ा को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:51 PM
an image

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के दूरडीह नहर पर से एक मैजिक वाहन से दो गाय, पांच बछड़ा और एक पाड़ा को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित के अनुसार जानकारी पाकर एसपीसीए टुनटुन कुमार पासवान एवं अन्य पुलिस द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध छापामारी में ग्रामीणों द्वारा रोक कर रखा हुआ एक टाटा मैजिक बीआर09 जीए 0464 की तलाशी ली गयी तो उक्त मैजिक में मवेशी लदा हुआ पाया गया. उक्त वाहन के साथ पकड़ाये व्यक्ति से मवेशी क्रय-विक्रय से संबंधित कागजात मांगने पर किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं किये गये और न ही पशुओं के चिकित्सिय संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत किया गया. इसके बाद शेखपुरा जिले के बरूई निवासी स्व अब्दुल गनी के पुत्र मवेशी मालिक मो. अशरफ को गिरफ्तार किया गया है. वाहन चालक सह मवेशी मालिक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के साथ-साथ क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version