हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कनैसी मोड़ के समीप हलसी आने के दौरान एक ट्रैक्टर के असंतुलित होकर पलट जाने से उसके चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कनैसी निवासी चानो यादव के 22 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम उर्फ विकास कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार विकास ट्रैक्टर वाहन से मवेशी का चारा मशीन से काटकर कनैसी से हलसी लेकर आ रहा था. तभी उसके वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह पइन में पलट गया, जिसकी चपेट में चालक विकास आ गया. हालांकि कुछ देर बाद स्थानीय लोगों के पहुंचने पर विकास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि विकास मजदूरी कर अपने परिवार के लिए जीविकोपार्जन करता था. मिली जानकारी के अनुसार विकास के दो बच्चे हैं. बच्चे के ऊपर से पिता का साया हट गया. बताया जाता है कि विकास मजदूरी पर चारा मशीन चलाता था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही विकास के परिवार के सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचे. जानकारी मिलने पर सिरखिंडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लाल बहादुर केवट ने पहुंचकर सड़क हादसे के कारण की जानकारी ली एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये सहयोग राशि दी गयी. वहीं बीडीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि पारिवारिक लाभ भी दी जायेगी. इस बीच सूचना मिलते ही मौके पर हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी एवं एएसआइ अलाउद्दीन भी पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर, घटना के बाद से विकास के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है