लखीसराय. शहर के नया बाजार जयनगर काली पहाड़ी पर स्थित सीपीआइ नेता मोती साव के आवास पर शनिवार को झड़झरिया जुगाड़ वाहन चालक संघ की बैठक विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में सीटू नेता मोती साव, रौशन कुमार सिंह, अजीत यादव एवं रणधीर कुमार शामिल हुए. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नये सिरे से 19 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से विनोद कुमार यादव को अध्यक्ष, मोती साव को सचिव, दिलीप कुमार साहू व मनीष कुमार को उपाध्यक्ष, विजय कुमार व मोनू यादव को संयुक्त सचिव चुना गया. नयी कमेटी गठन के बाद प्रशासन द्वारा जुगाड़ वाहन झड़झरिया चालक को बेवजह तंग करने पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. जिसमें प्रशासन द्वारा बेवजह तंग किया जाने से जुगाड़ वाहन चालक को होने वाली परेशानी के बारे में बारीकी से चिंतन मंथन किया गया. बताया गया कि कई जुगाड़ वाहन चालक खाने-पीने के लिए मोहताज है, बहुत गरीब परिवार से आते हैं. किसी तरह से परिवार का पालन पोषण करते हैं. उसके बाद भी भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है. बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं. कई चालक को तो भारी सामान लोड और अनलोड करने से बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है, मगर पैसा के अभाव में इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. उसके ऊपर तरह-तरह का टैक्स एवं बैरियर, जगह-जगह अवैध वसूली से परेशान हैं. अगर इस पर रोक नहीं लगेगी तो संघ आंदोलन करेगा. मौके पर अनुज राम, राजकुमार, राहुल कुमार, अनिल राम, अमरजीत पासवान, रवींद्र कुमार, नीतीश कुमार यादव, सुधीर मंडल, प्रकाश राम एवं विक्रम कुमार सहित अन्य चालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है